गोहाना : विश्वविद्यालय में सोशल वर्क कांफ्रेंस 24 अक्टूबर से प्रारम्भ
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में समाज कार्य विभाग और नेशनल एसोसिएशन आफ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स इन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 12 वीं इंडियन सोशल वर्क कांफ्रेंस 2024 का आयोजन किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक कल्याण में समाज कार्य का योगदान विषय पर यह कांफें्रस 24 अक्टूबर से प्रारंभ होगी और 26 अक्टूबर को समापन होगा। शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्ष डा. शरणजीत कौर करेंगी। अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुदेश करेगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. आरपी द्विवेदी, जामिया मिलिया इस्लामिया से प्रो. नीलम शुक्रमणि एवं प्रो. संजय पहले दिन विचार व्यक्त करेंगे। यह जानकारी समाज कार्य विभाग की अध्यक्ष डा. मंजू पंवार ने दी।