बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में एडीसी अंकिता चौधरी ने सुनी 48 शिकायतें, 03 शिकातयों का मौके पर ही करवाया समाधान
जिलावसियों की शिकायतों का समाधान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर लघु सचिवालय में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने 48 शिकायतों की सुनवाई करते हुए 03 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया। इसके साथ ही अन्य 45 शिकायतों को समाधान के लिए संबंधित विभागों में भेजते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी शिकायतों का तुरंत समाधान करवाएं ताकि लोगों को समस्याओं से छुटकारा मिल सके।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं व नागरिकों की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में इसके अलावा नगर निगम सोनीपत, नगरपरिषद गोहाना तथा खरखौदा, गन्नौर तथा कुण्डली नगर पालिकाओं में भी समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहरी निकाय से संबंधित आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों में बुधवार को 07 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों के निर्देश दिए गए है।
उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को समस्या है तो वह संबंधित समाधान शिविरों में पहुंचकर अपनी लिखित शिकायत दर्ज करवाएं, ताकि आपकी शिकायत का तुरंत समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों के समाधान के लिए प्रतिबद्घ है और अधिकारी मिलकर मौके पर समाधान करने का प्रयास करते हैं।
इस मौके पर डीसीपी प्रबीना पी, एसडीएम अमित कुमार, एसीपी मुकेश कुमार, डीआरओ हरिओम अत्री तथा डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।