समाधान शिविरों में आने वाले शिकायतों का प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है समाधान-एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय

  1. Home
  2. HARYANA

समाधान शिविरों में आने वाले शिकायतों का प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है समाधान-एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय

haryana


उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार के निर्देशन में उपमण्डल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय स्वंय लोगों की समस्याएं सुन रही है और उनके प्रयास कर रही है कि अधिकतर समस्याओं का मौके पर समाधान करवाया जा सके। 
एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने बताया कि प्रत्येक कार्यदिवस पर प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक उनके कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनी जाती है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं ताकि मौके पर अधिकतर समस्याओं का निदान किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी शिकायत आपके पास भेजी जाए उसके समाधान के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य करें। इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। 
बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में 04 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां ठिक करवाने बारे व एक शिकायत पीडबल्यूडी सडक़ से अवैध कब्जा हटवाने बारे मिली। इसके साथ ही एक शिकायत गांव कथूरा में पंचायत विभाग से सम्बिधित प्राप्त हुई। संबंधित शिकायतों को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए की समय पर कार्य पूर्ण कर कार्यालय को सूचित करें। इस समाधान शिविर में नायब तहसीलदार अभिमन्यु, जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सुनील कुमार, बिजली विभाग के एसडीओ विकास कुमार, एसएमओ संजय छिक्कारा, सिंचाई विभाग से एसडीओ राजीत मलिक, पीडब्ल्युडी विभाग से एसडीओ अशोक कुमार, खाद्य एवं आर्पूति विभाग से राजेश हुडडा, एसईपीओ यशपाल आर्य, राजकुमार शर्मा, सुभाष चन्द्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National