Sonika Jatrana flying officer: पूर्व सरपंच की बेटी सोनिका जटराणा ने किया कमाल, एयरफोर्स में बनीं फ्लाइंग ऑफिसर

  1. Home
  2. HARYANA

Sonika Jatrana flying officer: पूर्व सरपंच की बेटी सोनिका जटराणा ने किया कमाल, एयरफोर्स में बनीं फ्लाइंग ऑफिसर

wf


Sonika Jatrana flying officer: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव चिड़िया की रहने वाली सोनिका जटराणा एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनी हैं। वो पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार की बेटी हैं और उन्होंने हाल ही में हैदराबाद में आयोजित पासिंग आउट परेड में कमीशन प्राप्त किया है।

पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि सोनिका से पहले भी परिवार की कई पीढ़ी देशसेवा कर चुकी हैं। सोनिका के ताऊ रामअवतार सिंह व रोहताश सिंह सेना से सेवानिवृत्त हैं। जबकि चाचा अनिल कुमार भी सूबेदार हैं। 

अपने चाचा से प्रेरित होकर ही सोनिका ने राष्ट्र रक्षा के क्षेत्र में जाने की ठानी। सोनिका की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई और उच्च शिक्षा हैदराबाद में प्राप्त की। इसके साथ ही बीएससी करने के साथ राष्ट्र रक्षा के क्षेत्र में जाने के सपने को पूरा करने के लिए एफ कैट व सीडीएस की परीक्षा दी। 

दोनों परीक्षा उत्तीर्ण की और इसके उपरांत उसने एयरफोर्स ज्वाइन की। सोनिका ने हैदराबाद एयरफोर्स एकेडमी में एक साल का कठिन प्रशिक्षण हासिल किया और 17 दिसंबर को देश के रक्षामंत्री राजनाथ व एयरफोर्स चीफ की उपस्थिति में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान कमीशन प्राप्त किया।

सोनिका के पिता एवं पूर्व सरपंच कृष्ण खेती करते हैं। उन्होंने हमेशा बेटी को उच्च शिक्षा पाकर सपना पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं, सोनिका की मां कमलेश अधिवक्ता हैं और उन्होंने भी सोनिका की कदम-कदम पर मदद की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National