सोनीपत के DC ने जारी किए ये आदेश, नकल करने वालों पर होगी ये कार्रवाई

  1. Home
  2. HARYANA

सोनीपत के DC ने जारी किए ये आदेश, नकल करने वालों पर होगी ये कार्रवाई

breaking news


हरियाणा के सोनीपत में दसवीं कक्षा के गणित पेपर के दौरान नकल का ऐसा नजारा देखने को मिला कि सब हैरान रह गए। यहां पर  अभिभावक व छात्र नकल कराने के लिए स्कूल की दीवार ही फांदकर पहुंच गए।  इसकी वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। 

वहीं अब खबर आ रही है कि जिला उपायुक्त मनोज कुमार ने फरमान जारी कर दिया है। उनका कहना है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं। नकल करने और करवाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उनका कहना है कि सोनीपत में हरियाणा शिक्षा बोर्ड के साथ साथ सीबीएसई के परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में कोई भी बाहरी शख्स मौजूद नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा करवाना जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी है। इसके लिए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर से दायरे में धारा-163 भी लागू की गई है। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन नकल करवाने वालों पर सख्ती से निपटेगा और पकड़े जाने के बाद परीक्षा होने तक शख्स जेल में ही रहेगा।


जिला उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा के दौरान कई जगहों पर नकल और बाहरी हस्तक्षेप की शिकायतें मिली हैं। वहीं कुछ जगह से वीडियो और फोटो भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि सभी मामले की जांच करवाई जा रही है और जो भी इस मामले में शामिल पाए जाएंगे उनके सजा दिलाई जाएगी। साथ ही जिन परीक्षा केंद्रों की शिकायतें मिली हैं उन सभी को रद्द किया गया जाएगा।  अगर फिर भी नकल होती हुई मिली तो परीक्षा केंद्र को बंद करके छात्रों को भिवानी शिक्षा बोर्ड जाकर परीक्षा देनी होगी।

उन्होंने कहा कि जिन जगहों से शिकायतें मिली हैं उन केंद्रों के अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच भी होगी और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आस-पास पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी है और ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी अतिरिक्त लगाए हैं।

उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के अंदर की सुचिता बनाए रखने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है और केंद्र सुपरवाइजर व नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी तय की है। बाहर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस व ड्यूटी मजिस्ट्रेट की रहेगी। सभी एसडीएम और वह खुद भी परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे। अगर कोई केंद्र सुपरवाइजर या सुपरिटेंडेंट नकल में संलिप्त पाया तो उसकी सेवाएं तत्काल समाप्त कर दी जाएगी।

सीएम सैनी का बड़ा एक्शन
वहीं इस मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने 5 इनविज़िलेटर ( 4 सरकारी, एक निजी) के खिलाफ FIR का आदेश दिया है. सभी 4 सरकारी इनविज़िलेटर को निलंबित किया गया है. साथ ही 2 Centre Supervisor को भी निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक 4 बाहरी लोग और 8 विधार्थियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. बताया जा रहा है किशुरुआती जांच में दोषी पाए गए 25 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी निलंबित कर दिए हैं , इनमें 4 DSP, 3 SHO , 1 चौकी इंचार्ज समेत कुल 25 पुलिसकर्मी शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National