मेयर निखिल मदान और डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत का वार्ड 18 निवासियों ने किया नागरिक अभिनंदन

  1. Home
  2. HARYANA

मेयर निखिल मदान और डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत का वार्ड 18 निवासियों ने किया नागरिक अभिनंदन

qw


मेयर निखिल मदान और डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत का वार्ड 18 निवासियों ने किया नागरिक अभिनंदन।
जल्द ही होगी बजट की बैठक, नगर निगम क्षेत्र में तेज होगी विकास कार्यों की गति: निखिल मदान।
 कालूपुर चुंगी से ककरोई रोड तक जल्द शुरू होगा बाई पास निर्माण का कार्य : निखिल मदान।

we

सोनीपत: रविवार सुबह ककरोई रोड पर दुर्गा मंदिर के सभागार में वार्ड 18  के  स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के नव निर्वाचित डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमे मेयर निखिल मदान बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे।


कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मेयर निखिल मदान ने कहा कि हाल ही में नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का  चुनाव हुआ था जिसमे कांग्रेस पार्टी के दोनो प्रत्याशी पार्षद राजीव सरोहा और पार्षद मंजीत गहलावत चुनाव जीते थे। इससे स्पष्ट है कि आम जनता के साथ साथ सत्ता धारी दल के जन प्रतिनिधि भी सरकार की कार्यशैली से खुश नहीं हैं। इसी के चलते उन्होंने अपना मत कांग्रेस प्रत्याशी को दिया है। मेयर निखिल मदान ने कहा कि वो नव निर्वाचित सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर को शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते है कि पूर्व की तरह दोनों जन प्रतिनिधि आम जनता की सेवा में लगे रहेंगे।
डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत ने कहा कि वो पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, मेयर निखिल मदान और सभी पार्षदों का उन्हें डिप्टी मेयर के लिए पार्टी का प्रत्याशी बनाने और अपना कीमती मत देकर विजयी बनाने के लिए धन्यवाद देते हैं और आभार जताते है। साथ ही वो सभी क्षेत्र वासियों का आभार प्रकट करते है जिन्होंने आज उनका नागरिक अभिनंदन किया और उन पर भरोसा जताया।


मंजीत गहलावत ने कहा कि वो लगातार वार्ड में विकास कार्य करवा रहे है, जहां विकास नगर में सीवरेज लाइन और पेयजल आपूर्ति को बेहतर किया गया है और इससे जुड़ी सभी जन शिकायतों को दूर किया गया है। वहीं ककरोई रोड पर वाल्मीकि आश्रम में बाबा भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय का काम पूरा होने वाला है। साथ ही श्याम नगर में भी गली पक्की करने का कार्य पूरा हो चुका है।


इस अवसर पर डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत, पार्षद मोनिका नागर एडवोकेट, जिला व्यापार मंडल प्रधान संजय सिंगला,राजेश दहिया,राजेश मलिक,सतबीर प्रधान,संदीप सूद,जगबीर गहलावत,पप्पू प्रधान,बलराज,पिंकी प्रधान,दीपक आंतिल,रामफल, राजू, प्रवीण,सचिन अहलावत, नीरज देशवाल,नरेंद्र भोला,कुलदीप वत्स आदि लोग मौजूद रहे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National