सोनीपत: पानी के टैंक में शटरिंग खोलने उतरे दो मजदूरों की हुई मौत

  1. Home
  2. HARYANA

सोनीपत: पानी के टैंक में शटरिंग खोलने उतरे दो मजदूरों की हुई मौत

सोनीपत: पानी के टैंक में शटरिंग खोलने उतरे दो मजदूरों की हुई मौत 

K9 MEDIA 


सोनीपत के गांव रामपुर कुंडल में निवासी नफे सिंह के निर्माणाधीन मकान में बनाए पानी के टैंक (होद) में शटरिंग खोलने उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई। टैंक में उतरते ही दोनों बेहोश हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान बिहार के जिला बेगूसराय के गांव चंद्रपुरा निवासी नीरज (21) व बिहार के खगरिया के गांव चिलाकुंडी निवासी कुंदन (33) के रूप में हुई है|

ज्यादा दिन टैंक बंद रहने से बनी गैस से हुई मौत  

टैंक को कई दिनों से ढक रखा था। जिसके कारण उसमें गैस बनी हुई थी। जिसकी चपेट में आकर नीरज और कुंदन बेहोश हो गए। जिसके बाद काफी देर तक टैंक के अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो तुरंत मकान मालिक के परिवार के सदस्यों ने उन्हें टैंक से बाहर निकलवाया। जिसके बाद दोनों को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल, सोनीपत में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।मृतकों के स्वजनों को घटना की सूचना दे दी है, उनके आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। मामले की जांच की जा रही है| 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National