रोहतक : पुलिस महानिदेशक के ऑटो चालकों को सख्त आदेश, पहननी होगी वर्दी ; 5 अक्टूबर तक का समय

  1. Home
  2. HARYANA

रोहतक : पुलिस महानिदेशक के ऑटो चालकों को सख्त आदेश, पहननी होगी वर्दी ; 5 अक्टूबर तक का समय

rohtak


हरियाणा पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देशानुसार और पुलिस अधीक्षक रोहतक हिमांशु गर्ग के मार्गदर्शन में रोहतक जिले के ऑटो यूनियन के प्रधान, उपप्रधान, पदाधिकारियों, ऑटो चालकों और महिला ऑटो चालकों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया।
प्रभारी थाना यातायात पूर्व, पश्चिम और हाईवे रोहतक द्वारा मीटिंग की अध्यक्षता की गई। मीटिंग के दौरान सभी ऑटो चालकों को ग्रे कलर की वर्दी पहनने के आदेश दिए है। ऑटो चालकों को 5 अक्टूबर तक वर्दी तैयार कर पहनने का समय दिया गया है।
मीटिंग में कहा गया कि 5 अक्टूबर को सभी ऑटो चालक अपनी ग्रे कलर की वर्दी पहनकर ऑटो चलाएंगे। सभी ऑटो चालक की कमीज के ऊपर नंबर प्लेट पर अपना लाइसेंस नम्बर अवश्य लिखा होना चाहिए। जो भी ऑटो चालक बिना पैटर्न की वर्दी पहनेगा। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मीटिंग में कहा गया कि जिन भी ऑटो चालकों के ऑटो यूनिक नंबर फट गए हैं। वे दोबारा से अपने यूनिक नंबर आईडी ऑटो पर लगाए। सभी ऑटो चालक निर्धारित ऑटो स्टैंड पर ही ऑटो को रोकेंगे। आगे कहा गया कि रात्रि के समय किसी भी ऑटो पर 2 चालक दिखाई देते हैं तो उसकी शिकायत ऑटो यूनियन प्रधान के पास करें। सभी ऑटो चालक 5 अक्टूबर से पहले अपनी ग्रे कलर की वर्दी तैयार करवाए।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National