बचपन से ही बच्चे के हुन्नर की पहचान कर उसको सही दिशा में आगे बढ़ाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना-डॉ० अरविंद शर्मा

  1. Home
  2. HARYANA

बचपन से ही बच्चे के हुन्नर की पहचान कर उसको सही दिशा में आगे बढ़ाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना-डॉ० अरविंद शर्मा

sonipat

जिला युवा महोत्सव के विजेताओं को कैबिनेट मंत्री डॉ० अरविंद शर्मा व विधायक देवेन्द्र कादियान ने किया पुरस्कृत


 दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल (डीसीआरयूएसटी) में जिला युवा महोत्सव के समापन समारोह में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ० अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया कि वे एकजुटता के साथ देश को विकसित व आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना और उनकी गजब की सोच है कि बचपन से ही बच्चे के हुनर की पहचान कर उसे उसी दिशा में आगे बढ़ाया जाए तो वह अपने हुन्नर में और अधिक निपुणता हासिल करेगा।

haryana
   उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रमों को आयोजित करने का एक ही उद्देश्य है कि बच्चों को अपने हुन्नर को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच मिल सके। उन्होंने कहा कि आज सभी युवा यहां से एक ही संकल्प लेकर जाएं कि वे अपने कौशल से देश को विकसित व आत्मनिर्भर बनाने में अपना अहम योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है अगर यह युवा शक्ति एकजुटता के साथ देश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें तो वो दिन दूर नहीं है जब भारत दोबारा विश्व गुरू कहलाएगा।
    कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें जीवन में आगे बढऩे और देश के विकास में योगदान करने के लिए पंच प्राण का सिद्घांत दिया है। ये पंच प्राण हमारे आत्मनिर्भर भारत के संकल्प, हमारी सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान, और हमारे देश की प्रगति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। ये सिद्धांत केवल व्यक्तिगत सफलता ही नहीं, बल्कि एक समृद्ध राष्ट्र के निर्माण की दिशा में भी हमारा मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारा देश अपनी आजादी का 100वां वर्ष मना रहा होगा तो हम विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़े होंगे और देश का हर व्यक्ति कुशहाल जिन्दगी व्यतीत करेगा। 
    कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में डीसीआरयूएसटी में दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। समारोह के दूसरे दिन समापन समारोह को युवाओं ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से महकाया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को दुर्वसन से संरक्षित रखने के उद्देश्य से युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। ऐसे आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है ताकि युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाया जा सके।

haryana
युवा महोत्सव में गन्नौर से विधायक देवेन्द्र कादियान ने कहा कि आप सभी युवा अपने जूनून और मजबूत इरादों से अपनी हर मंजिल को छू सकते हैं इसलिए आप अपने क्षेत्र में इतनी मेहनत करें कि सफलता खुद आपके पीछे भागकर आए। उन्होंने कहा कि एक सामान्य परिवार को बच्चा भी अपनी मेहनत के बल पर वो मुकाम छू सकता है जहां बहुत कम लोग पहुंचते हैं। उन्होंने सुवाओं का आह्वïान किया कि वे अपने अंदर के हुन्नर को पहचाने और उस हुन्नर को निखारने के लिए दिन रात करर्य करें आप जरूरत अपने जीवन में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि सभी युवा अपने कौशल के साथ देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान अवश्य दें।


इस दौरान उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि वे अपनी शैक्षणिक विद्या में श्रेष्ठï बनने के लिए दिन रात मेहनत करें ताकि आप अपने सपना को पूरा कर सके और देश के विकास में अपना योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि देश का हर युवा अगर अपनी सकारात्मक सोच व अनुशासन के साथ अपने कौशल में आगे बढ़ेगा तो मैं दावे के साथ कहता हूं कि हमारा देश जल्द हमारे सपनों का विकसित भारत होगा, जिसमें हर युवा के हाथ में रोजगार होगा और हम अपना जीवन खुशहाली से यापन करेंगे। उन्होंने कहा कि वैश्विक नेतृत्व के लिए युवाओं के सर्वांगीण विकास का होना अत्यंत आवश्यक है। युवाओं को पढाई के साथ साथ अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों व खेलकूद में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इससे युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। हमारे देश की संस्कृति हमें एकता के सूत्र में बांध कर रखती है। युवा महोत्सव में 10 विधाओं में 670 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने हुन्नर का प्रदर्शन किया।
इस मौके पर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, जीएम डीआईसी संजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया, जिला युवा समन्वयक अधिकारी एवं आईटीआई सोनीपत के प्रिंसिपल विक्रम सिंह, खरखौदा आईटीआई के प्रिंसिपल संदीप अहलावत, गोहाना आईटीआई के प्रिंसिपल अजय खोखर, प्रिंसिपल सुरेन्द्र मलिक, एनसीसी अधिकारी मेजर संजय श्योराण, लाईब्रेरियन सुनील कुमारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National