हरियाणा में TGT टीचरों को लगा बड़ा झटका, तत्काल प्रभाव से होगी छुट्टी, आदेश जारी

हरियाणा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तैनात प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) को मंगलवार झटका लगा है। प्राथमिक शिक्षा विभाग में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत तैनात सरप्लस टीजीटी की तत्काल प्रभाव से छुट्टी होगी। प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इसका आदेश जारी किया है
सरप्लस का मतलब है कि एचकेआरएन के जरिए तैनात शिक्षक के पद पर नियमित भर्ती हो गई या जिस विषय के लिए एचकेआरएन से शिक्षक की तैनाती हुई, अब आवश्यकता नहीं है। एचकेआरएन के तहत 5948 टीजीटी व 1162 पीजीटी को अनुबंध आधार पर नियुक्त किया गया था
सिरसा में तैनात संस्कृत के टीजीटी सरवन सोनी ने कहा कि यह आदेश टीजीटी के साथ धोखा है। रोहतक में तैनात टीजीटी नीतू और करनाल में तैनात खुसविंदर ने इसे सबको सड़क पर लेकर आने वाला फैसला बताया है। कहा कि इससे प्रदेश में तैनात लगभग 90% शिक्षक प्रभावित होंगे।उन्होंने कहा कि पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने टीजीटी सामाजिक अध्ययन के पदों को टीजीटी अंग्रेजी में बदल दिया था।
इससे एचकेआरएन के तहत तैनात काफी शिक्षक प्रभावित हुए थे। इसी तरह टीजीटी गणित और टीजीटी विज्ञान के पदों को भी क्रमश: एक-दूसरे विषय में बदल दिया था। इसके बाद अध्यापकों ने सीएम से मिलकर सेवाएं जारी रखने की अपील की थी। अब भी 3657 पदों पर एचकेआरएन के जरिए नई भर्ती होनी है। विभाग चाहे तो शिक्षकों को वहां समायोजित कर सकता है। आरोही मॉडल व 36 कस्तूरबा गांधी बाल वाटिका में भी पद खाली हैं