हरियाणा में हटाए गए TGT टीचर, सरकार ने जारी किए आदेश

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा में हटाए गए TGT टीचर, सरकार ने जारी किए आदेश

Mahipal Dhanda शिक्षा ने अफसरो पर दागे सवाल, पूछा बताओं क्या संकल्प लोगे आप


हरियाणा से पीजीटी शिक्षकों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें, तो सैनी सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) पोर्टल से 252 PGT को रिलीव करने के आदेश जारी कर दिए है।

खबरों की मानें, तो इन सभी 252 पीजीटी को स्थायी पीजीटी की नियुक्ति के बाद ही हटा दिया गया था, लेकिन अभी भी वे HKRNL के पोर्टल पर दिखाई दे रहे है। इसलिए सरकार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है और इन पीजीटी को HKRNL पोर्टल से भी रिलीव करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

बताया जा रहा है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में HKRNL के जरिए नियुक्त कुछ PGT सीधी भर्ती और पदोन्नति के तहत नियुक्त PGT के कार्यभार ग्रहण करने की वजह से इन्हें नौकरी से हटाया जा चुका है। लेकिन ऐसे PGT टीचर्स को HKRNL पोर्टल से संबंधित DDO की ओर  से कार्यभार मुक्त नहीं किया गया था।

1

खबरों की मानें, तो शिक्षा विभाग ने पत्र जारी करके सभी DEO को निर्देश जारी कर दिए गए है। जिनमें कहा गया है कि ऐसे PGT टीचर्स को कार्यभार मुक्त किए गए, जो HKRNL के माध्यम से लगे थे, आपके जिले से संबंधित सभी DDO को तुरंत प्रभाव से HKRNL के पोर्टल से कार्यभार मुक्त करने के आदेश दें ताकि उसके बाद उन्हें निदेशालय स्तर पर भी कार्यभार मुक्त किया जा सके और HKRNL पोर्टल से हटाया जा सके।

निदेशालय ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि पत्र की अनुपालना रिपोर्ट निदेशालय को शाम 5 बजे तक हर अवस्था में भेजनी होगी और इस कार्य को अति आवश्यक समझा जाए। वहीं अगर इस काम में देरी हुई तो संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी खुद इसके जिम्मेदार होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National