रोहतक : कॉलेज से लौट रहे स्कूटी सवार छात्र को थार ने कुचला; हुई मौत
हरियाणा के रोहतक में सदर थाना क्षेत्र के मकडौली कलां पेट्रोल पंप के पास कॉलेज से रोहतक लौटते समय बेलगाम थार ने गलत दिशा से जाकर स्कूटी सवार छात्र को कुचल दिया। छात्र को गंभीर अवस्था मे पीजीआईएमएस में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छात्र के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, थार चालक के खिलाफ लापरवाही और ओवर स्पीड का केस दर्ज कराया है। दीपक सोनीपत का रहने वाला था और चाचा के पास रोहतक में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।
साेनीपत के रिन्ढाना निवासी जगमेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह रोहतक की नेहरू नगर कॉलोनी में रहता है। उसके भाई ओमप्रकाश शिक्षक है। उनका इकलौता बेटा दीपक (20) उनके पास रहकर ही स्नातक की पढ़ाई कर रहा था।
मंगलवार सुबह वह जसिया स्थित सरकारी कॉलेज में पढ़ने के लिए गया था। करीब 11 बजे वापस स्कूटी से घर के लिए आ रहा था। उसी दौरान वह भी अलग बाइक से रोहतक के लिए लौट रहा था। जब दीपक मकडौली कलां गांव के पास पहुंचा तो एक काली थार ने तेज और गलत दिशा से आकर उसकी स्कूटी को टक्कर मारते हुए कुचलकर फरार हो गया।
घटना के दौरान दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया तो उसने राहगीरों की मदद से दीपक को पीजीआईएमएस में भर्ती कराया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
छात्र के चाचा जगमिंदर ने बताया कि दीपक अपने परिवार का इकलौता चिराग था। जब गांव में यह सूचना दी तो वहां पर कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग पीजीआईएमएस पहुंच गए। उसके पिता सोनीपत में शिक्षक है और वह रोहतक में जसिया कॉलेज से पढ़ाई कर रहा था।