कैथल : जिप्सी मॉडिफाई कर बनाई थार; कटा 23000 रुपये का चालान

  1. Home
  2. HARYANA

कैथल : जिप्सी मॉडिफाई कर बनाई थार; कटा 23000 रुपये का चालान

kaithal


हरियाणा में आजकल गाड़ियों को मोडिफाई कराने का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। मगर हरियाणा के कैथल में ये शौक युवक को भारी पड़ गया। युवक ने अफनी जिप्सी को मोडिफाई कराकर थार जैसा बना दिया था। ट्रैफिक पुलिस की नजर जैसी ही इस गाड़ी पर पड़ी तो उन्होंने उसे रोक लिया। पुलिस ने इस जिप्सी का 23 हजार रुपये का चालान काट दिया। चालान काटने के बाद पुलिस ने गाड़ी को इंपाउंड भी कर लिया है।
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि चालक मौके पर गाड़ी का कोई भी पेपर नहीं दिखा पाया। न तो उसके पास आरसी थी, न इंश्योंरेंस और न ही पॉल्यूशन। यहीं नहीं उसने गाड़ी को ट्रैफिक नियमों के खिलाफ़ मॉडिफाइड करवाया था। गाड़ी में लगभग दो फ़ीट चौड़े टायर लगाए थे। इतना ही नहीं उसने गाड़ी के आगे और पीछे मोटे-मोटे अक्षरों में जातिसूचक शब्द लिखें थे।
इसके अलावा युवक ने इस जिप्सी में बहुत सी ऐसी चीजें लगाई गई थी जो ट्रैफिक नियमों के खिलाफ थी। ट्रैफिक SHO ने तो यहां तक बताया की गाड़ी का पिछला रिकॉर्ड संदिग्ध है जिसकी जांच की जाएगी। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने पदमासिटी मॉल के आगे इस मॉडिफाइड जिप्सी का चालान किया। जब इस जिप्सी का चालान किया गया तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग इस जिप्सी से देखकर हैरान रह गए। लोगों को ये जिप्सी खूब पसंद आई और वो इसके साथ फोटो खिंचवाने लगे, लेकिन जिस युवक की ये जिप्सी थी वो अब पछता रहा है कि उसने जिप्सी को मॉडिफाई क्यों कराया।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National