गोहाना : पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
शहर थाना गोहाना की पुलिस ने बाइक चोरी की घटना में आरोपित सफीदों में रामपुरा के रहने वाले दीपक को गिरफ्तार किया। न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गांव सिरसाढ़ के पवन ने 17 नवंबर को पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने अपनी बाइक विष्णु नगर में अपने दोस्त के मकान के पास खड़ी की थी और वह ड्यूटी पर चला गया था। वापस आया तो बाइक नहीं मिली। पुलिस ने आरोपित दीपक को गिरफ्तार कर लिया और बाइक बरामद की।