हरियाणा में अब 10 मिनट में पहुंचेगी एम्बुलेंस; Blinkit की नई पहल

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा में अब 10 मिनट में पहुंचेगी एम्बुलेंस; Blinkit की नई पहल

haryana


क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत लोगों को इमरजेंसी केस में 10 मिनट में एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी। प्लेटफॉर्म के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने गुड़गांव में रहने वाले लोगों के लिए ये नई सुविधा पेश की है। अब यूजर इमरजेंसी केस में सिर्फ 10 मिनट में अपने दरवाजे पर एम्बुलेंस सर्विस मंगवा सकेंगे। इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने अपने पोस्ट में लिखा कि हम अपने शहरों में  क्विक और विश्वसनीय एम्बुलेंस सर्विस देने की समस्या को हल करने की दिशा में अपना पहला कदम उठा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि आज से गुरुग्राम में पहली पांच एम्बुलेंस सड़क पर होंगी। जैसे-जैसे हम इस सेवा को बढ़ाएंगे और अन्य क्षेत्रों में पेश करेंगे, आपको ब्लिंकिट ऐप के जरिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एम्बुलेंस बुक करने का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा। यहां हम आपके लिए उस पोस्ट को भी शेयर कर रहे हैं।
ब्लिंकिट पहला ऐसा प्लेटफार्म है, जिसने इस तरह की खास सेवा को शुरू किया है। ब्लिंकिट के सीईओ ने बताया कि सभी एम्बुलेंस जरूरी लाइफ सेविंग इक्विपमेंट के साथ आएंगी। इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, डिफिब्रिलेटर, स्ट्रेचर, मॉनिटर, जरूरी इमरजेंसी मेडिसिन और इंजेक्शन शामिल होंगे। इसके अलावा हर एम्बुलेंस में ड्राइवर के अलावा एक ट्रेंड पैरामेडिक और एक असिस्टेंट भी होगा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National