गोहाना : पार्क में बुजुर्गों के बैठने के लिए गजेबो तैयार कराएगी नगर परिषद; रजनी विरमानी ने किया शिलान्यास
शहर के सेक्टर सात के पार्क में नगर परिषद बुजुर्गों के बैठने के लिए गजेबो तैयार कराएगी। इस काम पर 5.9 लाख रुपये खर्च होंगे। बुधवार को नगर परिषद की अध्यक्ष रजनी विरमानी ने शिलान्यास किया। विरमानी ने कहा कि सेक्टर के लोग पार्क में बुजुर्गों के बैठने के लिए जगह बनाने की मांग कर रहे थे। नगर परिषद यहां पार्क में बुजुर्गों के लिए गजेबो तैयार कराएगी। अध्यक्ष विरमानी ने गजेबो के कार्य की शुरूआत वामिका खोखर से करवाई। अध्यक्षता नगर पार्षद निपुण सहरावत ने की। इस मौके पर वीरेंद्र दूहन, संजय दुहन, वीरेंद्र मलिक, सुरेंद्र मलिक, कृष्ण सिवाच, सुरेंद्र लठवाल, नीतू मलिक, जयदेव वर्मा मौजूद रहे।