गोहाना : जमानत पर आया बदमाश फर्जी पासपोर्ट पर भागा विदेश

  1. Home
  2. HARYANA

गोहाना : जमानत पर आया बदमाश फर्जी पासपोर्ट पर भागा विदेश

gohana


हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में एक कुख्यात बदमाश फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गया है। स्पेशल टास्क फोर्स के एसआई ने इसको लेकर पुलिस को शिकायत दी है। पासपोर्ट दिल्ली के एड्रेस से बनवाने की जानकारी मिली है। पुलिस ने फिलहाल गोहाना थाना सदर में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सोनीपत में स्पेशल टास्क फोर्स के पीएसआई आशीष ने थाने में तहरीर दी कि गोहाना के गांव भैंसवाल कलां का रहने वाला अमन एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। उसके खिलाफ पुलिस थानों में कई अभियोग अंकित है। इनमें फिलहाल वह जमानत पर था। विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि अमन अब फर्जी पासपोर्ट बनवा कर विदेश भाग गया है। पुलिस को पता चला है कि उसने अमन कुमार पुत्र नरेश कुमार के नाम से हरिजन बस्ती राहुल कुंज दल्लूपुरा मयूर विहार से पूर्वी दिल्ली के फर्जी पते से दिल्ली पासपोर्ट सेंटर से पासपोर्ट जारी करवाया है। इसी पासपोर्ट पर वह विदेश भाग गया है। 
पुलिस ने सदर थाना गोहाना में अमन के खिलाफ पासपोर्ट एक्ट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले की पुलिस छानबीन कर रही है। बता दें बदमाश अमन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जमानत पर जेल से बहार आया हुआ था।
गोहाना सदर थाना के एसएचओ महिपाल सिंह ने कहा कि फर्जी पासपोर्ट के जरिए एक बदमाश विदेश भागने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर एसटीएफ जांच कर रही है। 

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National