हरियाणा में थार चालक को टशनबाजी पड़ी भारी; पुलिस ने सिखाया सबक

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा में थार चालक को टशनबाजी पड़ी भारी; पुलिस ने सिखाया सबक

haryana


हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में एक टशन बाज थार चालक को टशन दिखाना भारी पड़ गया, जिस समय पुलिस ने थार का सिर्फ 21 हजार रुपये का चालान ही नहीं किया बल्कि थार के शीशों पर लगी ब्लैक जेड फ़िल्म को फाड़ते हुए उसे एम्पाउंड भी कर लिया।


दरअसल सोहना के गर्ल्ज सीनियर सेकंडरी स्कूल के पास पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक ब्लैक जेड थार चालक थार के अंदर अवैध रूप से लगाएं गए पुलिस सायरन को बजाता हुआ आया, जहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने थार को रुकवाते हुए जब थार के अंदर लगाए गए पुलिस सायरन व शीशों के ऊपर लगाई गई ब्लैकजेड फ़िल्म की परमिशन मांगी तो वह दिखा नहीं सका। जिसके बाद पुलिस ने शीशों पर लगी ब्लैक जेड फिल्म को फाड़ते हुए थार के अंदर लगे पुलिस सायरन को जब्त किया और थार का साढ़े इक्कीस हजार रुपये का चालान काटने के बाद थार को जब्त कर लिया, जो कि फिलहाल फौवारा चौक पुलिस चौकी में खड़ी धूल फांक रही है। 


थार चालक पलवल का रहने वाला है और सोहना जीडी गोइन्का यूनिवर्सटी में पढ़ता है, जो कि सोहना बाजार में थार गाड़ी के अंदर लगे पुलिस सायरन को बजा कर अपना टशन दिखा रहा था। जिसे पुलिस ने लपक लिया और गाड़ी का चालान करने के बाद थार को एम्पाउंड कर लिया। वहीं पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस की ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National