गोहाना : लघुशंका को रुके कार चालक से पिस्तौल तानकर की लूटपाट; बाइक पर आए थे चार बदमाश

  1. Home
  2. HARYANA

गोहाना : लघुशंका को रुके कार चालक से पिस्तौल तानकर की लूटपाट; बाइक पर आए थे चार बदमाश

gohana


रोहतक-पानीपत हाईवे पर शहर के निकट लघुशंका को रुके कार चालक पर युवकों ने पिस्तौल तान दी। उससे मोबाइल, नकदी व दस्तावेज लूट लिए ले गए। धमकी दी कि पुलिस को शिकायत दी तो जान से मार देंगे। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
 गांव बड़ौता के सतेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी कि वह सोमवार को वह क्रेटा में चंडीगढ़ से वापस गांव आ रहा था। रात लगभग 10 बजे वह रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित होली फैमिली स्कूल के पास पहुंचा तो कार को साइड में खड़ा करके लघुशंका से निवृत्त होने लगा। उसी समय दो बाइकों पर चार युवक आए। चारों युवकों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखे थे। एक युवक उसके पास आया और पिस्तौल तानकर बोला आपके पास जो जेवर व नकदी हैं उनको दे। वह डर गया और उसने अपना पर्स निकालकर उनको दे दिया। पर्स में आठ हजार रुपये, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड था। उसके हाथ से मोबाइल भी छीन लिया। इसी दौरान एक युवक के चेहरे से रुमाल हट गया और उसने उसे पहचान लिया। यह युवक गांव बलि ब्राह्मणान का नितेश उर्फ सोना था। उसे धमकी दी गई कि पुलिस को शिकायत देने पर जान से मार देंगे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National