हरियाणा सरकार के एक फैसले ने बदल दी 23 हजार परिवारों की किस्मत

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा सरकार के एक फैसले ने बदल दी 23 हजार परिवारों की किस्मत

haryana


हरियाणा में सरकार के एक फैसले ने हजारो परिवारों की किस्मत बदल दी है। 23 हजार BPL परिवारों को सरकार की तरफ से मिलने वाला मुफ्त राशन  मिलना बंद हो जाएगा। दरअसल ये 23 हजार परिवार अचानाक से अमीर हो गए हैं। जिसके बाद इनको गरीबी रेखा से बाहर कर दिया गया है। ये जानकारी नागरिक संसाधन सूचना विभाग (CRID) ने दी है।


 दरअसल हरियाणा सरकार 1.80 लाख तक की सालाना कमाई वाले परिवारों को गरीबी रेखा से नीचे यानी BPL परिवार मानती है, इस लिहाज से अमीर हुए 23 हजार परिवारों की इनकम इससे ज्यादा हो गई है। इस वजह से इन्होंने BPL परिवारों को केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाला मुफ्त राशन लेना बंद कर दिया है। CRID के आंकड़ों के हिसाब से सबसे ज्यादा परिवार गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।  
 आंकड़ों के अनुसार अभी भी 51.78 लाख परिवार गरीबी रेखा से नीचे हैं और केंद्र की योजना के तहत मुफ्त राशन ले रहे हैं। इस एक महीने में 2632 परिवार गरीब हो गए हैं।


हरियाणा में BPL कार्ड धारकों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं। इनमें प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज (गेहूं/बाजरा) फ्री में दिया जाता है। हर परिवार को प्रति माह 40 रुपए प्रति लीटर की दर से 2 लीटर सरसों का तेल और 13.5 रुपए की दर से एक किलो चीनी भी दिया जाता है।
इसके अलावा सरकार की ओर से प्रत्येक परिवार को ग्रामीण क्षेत्र में 100 गज का प्लॉट देने की घोषणा भी की गई है। उज्ज्वला योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलता है। चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National