हरियाणा में परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेशों का खौफ

हरियाणा के सिरसा में बस स्टैंड के अंदर ही होती है। अब बसे खड़ी परिवहन मंत्री अनिल विज ने आदेश दिए थे कि बस चालक बस स्टैंड के बाहर से सवारियों को ना बैठाये बल्कि बस स्टैंड के अंदर से ही सवारियों को भरकर रवाना हो क्योंकि रोड पर सवारियों को बिठाने से सड़क पर जाम लगता है। अब इसका असर सिरसा के बस स्टैंड में देखने को मिला।
वहीं रोडवेज विभाग के जीएम से बातचीत की तो उनका कहना मंत्री अनिल विज के आदेशों की हो रही है। पालना अब सभी बस अंदर से ही सवारी भरकर रवाना होती है। अगर फिर भी कोई चालक बाहर से सवारी भरता है और बाहर बस खड़ी करता है तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।
सिरसा रोडवेज में बसों की कमी भी है जिसको लेकर लेटर भी भेजा गया है। सिरसा रोडवेज में कुल 215 बस है जबकि 247 बस टोटल होनी चाहिए थी। 32 बस की कमी बताई गई है।
जीएम ने बताया कि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है। सभी गांव के अंदर से सुचारू रूप से बस जा रही है और पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी कोई परेशानी नहीं आ रही। अगर फिर भी कोई परेशानी आती है तो हमें सूचना दे और उस समस्या का हम निर्धारण करेंगे।
जीएम ने कहा कि गांव में सभी रूटों पर बस जा रही है और सुचारू रूप से लोगों को सुविधा मिल रही है।