पानीपत : स्कूल की इको से उतर रही थी बच्ची, उसी इको ने कुचला; हुई मौत
हरियाणा के पानीपत में सेक्टर 29 पार्ट टू के चौक पर स्कूल की ईको गाड़ी ने बच्ची को कुचल दिया। बच्ची उसी ईको में स्कूल से आई थी। बच्ची को कुचलने के बाद ईको चालक फरार हो गया। सेक्टर 29 थाना पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस ने ईको चालक पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वीरवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।
बिहार के सहरसा क्षेत्र के बरसाम गांव निवासी अभिनंदन यादव ने बताया कि वह चार साल से पानीपत के सेक्टर 29 पार्ट टू में किराए पर रहता है। यहीं पर उसकी करियाना की दुकान है। उसकी दो बेटियां थी। सात साल की बेटी मासूम कक्षा पहली में पढ़ती है। छोटी बेटी रूचि (06) फ्लौरा चौक के पास स्थित निजी स्कूल में एलकेजी की छात्रा थी। दोनों बच्चियां स्कूल से अलग अलग समय पर आती है।
एक बजे वह रूचि को स्कूल की ईको से लेने के लिए सेक्टर 29 पार्ट टू के चौक पर गया था। ईको चालक ने गाड़ी रोकी। कुछ बच्चे पीछे से उतरने लगे। रूचि साइड वाली खिड़की से उतरी और आगे आकर उसके पास आने लगी। ईको चालक ने बिना आगे देखे रफ्तार से ईको को चला दिया। उसकी बेटी रूचि ईको के नीचे आ गई। ईको चालक रूचि को कुचलकर फरार हो गया। वह एक मोटरसाइकिल सवार की मदद से उसे सिवाह के पास स्थित निजी अस्पताल में लेकर आया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बिहार के सहरसा क्षेत्र के बरसाम गांव निवासी अभिनंदन यादव ने बताया कि वह चार साल से पानीपत के सेक्टर 29 पार्ट टू में किराए पर रहता है। यहीं पर उसकी करियाना की दुकान है। उसकी दो बेटियां थी। सात साल की बेटी मासूम कक्षा पहली में पढ़ती है। छोटी बेटी रूचि (06) फ्लौरा चौक के पास स्थित निजी स्कूल में एलकेजी की छात्रा थी। दोनों बच्चियां स्कूल से अलग अलग समय पर आती है।
एक बजे वह रूचि को स्कूल की ईको से लेने के लिए सेक्टर 29 पार्ट टू के चौक पर गया था। ईको चालक ने गाड़ी रोकी। कुछ बच्चे पीछे से उतरने लगे। रूचि साइड वाली खिड़की से उतरी और आगे आकर उसके पास आने लगी। ईको चालक ने बिना आगे देखे रफ्तार से ईको को चला दिया। उसकी बेटी रूचि ईको के नीचे आ गई। ईको चालक रूचि को कुचलकर फरार हो गया। वह एक मोटरसाइकिल सवार की मदद से उसे सिवाह के पास स्थित निजी अस्पताल में लेकर आया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।