गोहाना : पराली के अवशेष प्रबंधन करने पर सरकार प्रति एकड़ एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देती है- पिंकी
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सोमवार को गांव सिकंदरपुर माजरा, खेड़ी दमकन, बलि ब्राह्मणन, सरगथल और गिवाना में अवशेष प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। खंड कृषि अधिकारी डा. जितेंद्र कुमार ने किसानों को बताया कि अवशेष जलाने से किसानों के मित्र कीट मर जाते हैं और जमीन की उपजाऊ शक्ति कमजोर होती है। किसानों को सीआरएम योजना के बारे में बताया गया। इसके साथ में किसानों को गेहूं की बिजाई से पहले बीज के उपचार के लिए प्रेरित किया। बीज उपचार करके बिजाई करने से फसल का उत्पादन अच्छा होता है। सहायक तकनीकी प्रबंधक पिंकी ने किसानों को अवशेष प्रबंधन में प्रयोग होने वाले कृषि यंत्रों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पराली के अवशेष प्रबंधन करने पर सरकार प्रति एकड़ एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी देती है।