हरियाणा सरकार भी महाकुंभ में लगाएगी डुबकी; CM सैनी समेत इस दिन रवाना होगा मंत्रिमंडल

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा सरकार भी महाकुंभ में लगाएगी डुबकी; CM सैनी समेत इस दिन रवाना होगा मंत्रिमंडल

haryana


उत्तर प्रदेश में आयोजित महाकुंभ में हरियाणा सरकार भी शामिल होगी। इस दौरान CM नायब सैनी और उनकी कैबिनेट भी शामिल होंगे। सीएम नायब सिंह सैनी ने खुद यह जानकारी दी है। 
जानकारी के अनुसार, एक तरफ जहां 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि 7 फरवरी को हरियाणा सरकार प्रयागराज में महाकुंभ में हिस्सा लेगी और इस दौरान संगम में आस्था की डुबकी लगाएगी। सूबे के कई जिलों के लोग और संत समाज भी महाकुंभ में गया हुआ है। हरियाणा सरकार की तरफ 30 हजार के करीब लोगों के लिए रहने की व्यवस्था वहां पर की गई है। 


बताया जा रहा है कि महाकुंभ स्थल में सेक्टर-18 में यहां के लोगों के खाने और पीने का इंतजाम हरियाणा सरकार ने किया है। उधर, गुरुग्राम के आरएसएस के पर्यावरण गतिविधि संगठन भी व्यवस्था कर रहा है। महाकुंभ मेले को सिंगल प्लास्टिक मुक्त और हरित कुंभ बनाने के लिए आरएसएस के पर्यावरण गतिविधि संगठन ने 30 हजार थाली, 30 हजार थैले और 6 हजार गिलास भेजे हैं। पूरे प्रदेश से 60 हजार थाली, 40 हजार थैले और 10 गिलास भेजे गए हैं, ताकि गंदगी ना फैले। महाकुंभ 2025 को लेकर योगी सरकार मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने चंडीगढ़ राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और प्रदेश को न्योता दिया था। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National