आईआईएम रोहतक में एमबीए की शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के दल ने उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार से की मुलाकात

  1. Home
  2. HARYANA

आईआईएम रोहतक में एमबीए की शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के दल ने उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार से की मुलाकात

sonipat


भारतीय प्रबंधन संस्थान रोहतक में एमबीए की शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के दल ने सोमवार को लघु सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त डॉ० मनोज से मुलाकात की। इस दौरान उपायुक्त ने सभी छात्रों का जिला में पहुंचने पर स्वागत करते हुए विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।
उपायुक्त ने कहा कि सोनीपत जिला दिल्ली और उत्तरप्रदेश की सीमा से सटा हुआ है। जिला में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की योजनाएं आमजन तक सुगमता के साथ पहुंच रही हैं। जिला प्रशासन की तरफ से निरंतर इन योजनाओं की मॉनिटरिंग भी की जाती है,अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आती है,तो उसका त्वरित समाधान किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिला में महिला सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि हमारी महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। 
आईआईएम रोहतक के छात्रों के साथ आई कॉडिनेटर साक्षी यादव ने बताया कि हमारे दल ने सुबह शहर में स्थित महिला पुलिस स्टेशन का दौरा किया और वहां कार्यरत पुलिस महिलाओं से पुलिस स्टेशन के कामकाज के बारे में जानकारी ली कि वे किस प्रकार महिला की सुरक्षा के लिए कार्य करते हैं। इस दौरान उन्होंने महिला पुलिस स्टेशिन में शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं से भी बातचीत की। इसके बाद इस दल ने बहालगढ़ ग्राम पंचायत का दौरा किया और वहां के सरपंच से जाना कि वे गांव के विकास के लिए किस प्रकार कार्य करते हैं। इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों से भी बात कर उनकी समस्याओं का जाना। इसके बाद इस दल ने लघु सचिवालय स्थित तहसील कार्यालय का दौरा कर वहां के कामकाज व सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी ली। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National