हरियाणा सरकार ने पंचायतों को दिया बड़ा झटका, इस काम के लिए अब नहीं मिलेगा अलग से बजट

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा सरकार ने पंचायतों को दिया बड़ा झटका, इस काम के लिए अब नहीं मिलेगा अलग से बजट

Haryana Sarkar


हरियाणा में पंचायतों को बड़ा झटका लगा है। सरकार ने पंचायती राज विभाग में जोहड़ों के सुंदरीकरण के नाम से अलग से पंचायतों को बजट नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं ग्राम पंचायते अपने स्तर पर गांवों के जोहड़ों की मिट्टी छंटाई का काम ग्राम पंचायत के मद से ही करा पाएगी। ग्राम पंचायतों को 21 लाख रुपये की ग्रांट अपने स्तर पर खर्च करने की अनुमति रहेगी। इससे ज्यादा की राशि के काम के लिए ई-टेंडरिंग से ही काम पंचायती राज विभाग कराएगा।

प्रदेश के 23 गांवों के जोहड़ों के सुंदरीकरण का काम करोड़ों के बजट से पंचायती राज विभाग करा चुका है। हालांकि इन जोहड़ों का काम पुरा हो चुका है। लेकिन अब गांवों के प्राचीन जोहड़ों की हालत खुद ग्राम पंचायत अपने स्तर पर ही सुधार करेगी। इसके लिए अलग से सरकार ने बजट का प्रावधान बंद कर दिया है।
 
भिवानी जिले में कई ग्राम पंचायतों ने पंचायती राज  विभाग के पास गांव के जोहड़ों की गंदगी छंटाई और उनके संदरीकरण का प्रस्ताव भेजा है। इस पर विभाग ने ग्राम पंचायतों को ये काम अपने मद से ही कराने की हिदायत दी है। इसके बाद कई गांवों में ग्राम पंचायेत अपने मद से ही गांव के जोहड़ों की मिट्टी छंटाई और उनके अंदर स्वच्छ पानी का बंदोबस्त कराने के काम करा रही है। 


भिवानी जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए भूमिगत जलस्तर काफी नीचे जा चुका है। भूमिगत जल रिचार्ज करने और जल संचय के अंदर संसाधनों को मजबूत करने के लिए सरकार पौंड भी बनवा रही है। हालांकि ये कार्य सिंचाई विभाग व अन्य सरकारी विभाग भी कर रहे हैं, जिसमें गांवों के अंदर पुराने जोहड़ों को विकसित किया जाना है। पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायतों के लिए जोहड़ों के सुंदरीकरण का अलग से कोई बजट नहीं मिल रहा है। ऐसे में ग्राम पंचायतें खुद के बजट से ही ये कदम उठा रही हैं।

सिंचाई विभाग नहरी पानी भंडारण के लिए बनवाएगा टैंक
गांव बिजतलानावास में दो एकड़ पंचायती भूमि पर सिंचाई विभाग नहरी पानी भंडारण के लिए टैंक का निर्माण कराएगा। इसके लिए करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये का बजट भी खर्च होगा। इसके अलावा भी अन्य गांवों में इस तरह के टैंक बनाए जाएंगे, जो सीधे नहरों से चैनल के जरिये जुड़ेंगे। इन गांवों में बनने वाले टैंकों के अंदर दस हजार क्यूबिक फुट पानी का भंडारण संभव हो पाएगा। इनका उपयोग पानी किल्लत के दौरान खेतों की सिंचाई व पेयजल जरूरतों को पूरा कराने के लिए किया जाएगा। इन टैंकों के जरिये उन गांवों के अंदर भूमिगत जल का भी रिचार्ज किया जाएगा। इससे की उन गांवों में लगातार गिर रहे भूमिगत जल स्तर में थोड़ा इजाफा होगा।

ग्राम पंचायतें अपनी पंचायत के मद की राशि से गांवों के जोहड़ों की मिट्टी छंटाई का काम करा सकती है। जिलेभर में पंचायती राज विभाग की ओर से पहले 23 गांवों में जोहड़ों के सुंदरीकरण का काम किया जा चुका है। ग्राम पंचायत अपने मद की राशि से 21 लाख रुपये तक के काम बिना टेंडर के करा सकती है इससे अधिक राशि पर ई टेंडरिंग से काम कराए जाएंगे। -संभव जैन, कार्यकारी अभियंता, पंचायती राज तकनीकी विभाग भिवानी।

सिंचाई विभाग गांवों में जरूरत पूरी करने के लिए नहर पानी का भंडारण करने और भूमिगत जल के रिचार्ज के लिए 2 एकड़ भूमि पर टैंक बनाएगा। जिले के गांव बिजलानावास में पंचायती भूमि पर 2 एकड़ जमीन पर इस तरह का टैंक बनाया जाएगा। इस टैंक को नजदीकी नहरी सिस्टम से कनेक्ट किया जाएगा। इनमें करीब 10 हजार फीट क्यूबिक नहरी पानी का भंडारण संभाव होगा -अमनदीप देशवाल, कार्यकारी अभियंता, जूई डिविजन सिंचाई विभाग भिवानी।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National