हरियाणा : 27.54 करोड़ की लागत से बदली हिसार रेलवे स्टेशन की सूरत

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा : 27.54 करोड़ की लागत से बदली हिसार रेलवे स्टेशन की सूरत

hisar


हरियाणा में हिसार रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जीर्णाेद्वार का काम अंतिम चरणों में चल रहा है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो 95 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। ऐसे में इसी माह रेलवे स्टेशन का उद्धाटन होने की उम्मीद है। बीकानेर मंडल के डीआरएम सहित कई अधिकारी उद्धाटन करने आ सकते हैं। इसको लेकर रेलवे के स्थानीय अधिकारी तैयारी में जुट गए है।


27.54 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन की सूरत बदली जा रही है। जहां एक ओर स्टेशन का मुख्य गेट लोगों को आकर्षित कर रहा है तो वहीं, प्लेटफार्म नंबर-1 पर कोटा के पत्थर चमक रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों गेट की तरफ पार्किंग तैयार की गई है। खास बात है अब स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर बनाए फूड प्लाजा में ब्रेक फास्ट से लेकर लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी। हालांकि अभी टेंडर नहीं लगा है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो फूड प्लाजा के लिए जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द यात्रियों के लिए खाने की सुविधा शुरू हो सके।


रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के अंदर दीवार पर हरियाणवी पेंटिंग बनाई गई है। वहीं, एंट्री गेट पर ही ट्रेनों जानकारी लेने के लिए समय सारिणी का बोर्ड लगाया गया है। एंट्री गेट के पास फव्वारा लगाने के लिए फाउंडेशन बनाया गया है। जल्द ही फव्वारे लगाए जाएंगे, जो रात के समय रंग-बिरंगी लाइटों के बीच स्टेशन की शोभा बढ़ाएंगे। इसी प्रकार पहले के मुकाबले बड़ा टिकटघर बनाया गया है। वेटिंग हाल बनकर तैयार हो चुका है। प्लेटफार्म नंबर-1 पर आम और दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं। प्लेटफार्म नंबर-1 पर दो एसी वेटिंग हाल बनकर तैयार हो चुके हैं। प्लेटफार्म नंबर-6 कर तरफ बने गेट का एरिया बढ़ाया गया है।


रेलवे स्टेशन पर बीते 25 दिसंबर को प्रिंसीपल चीफ कॉर्मशियल मैनेजर नर सिंह ने भी निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द सभी काम को पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी महीने में रेलवे स्टेशन का उद्धाटन हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National