हरियाणा: प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा: प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग 


हरियाणा में रेवाड़ी शहर के पटौदी रोड स्थित ITI के सामने बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे ऑफिस के अंदर बैठे 2 लोगों को 8 गोलियां लगी हैं। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।एक घायल को ट्रॉमा सेंटर तो दूसरे को शहर के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक का नाम योगेश है। वह रेवाड़ी के गांव गोकलगढ़ का रहने वाला है। वहीं, दूसरे व्यक्ति का नाम रविंद्र है, जो साल्हावास का निवासी बताया जा रहा है। योगेश के शरीर में 6 तो रविंद्र को 2 गोलियां लगी है। सूचना मिलने के बाद DSP, CIA-1 प्रभारी सुमेर सिंह और सदर थाना प्रभारी रजनीश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीमें वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस के अनुसार, पटौदी रोड पर मां शीतला प्रॉपर्टी के डीलर ऑफिस पर शुक्रवार दोपहर योगेश और रविंद्र दोनों बैठे हुए थे। तभी 2 बाइकों पर 4 बदमाश सवार होकर पहुंचे। इससे पहले ऑफिस के अंदर बैठे योगेश और रविंद्र कुछ समझ पाते बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। वारदात के बाद बदमाश पटौदी की तरफ फरार हो गए।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National