धन्यवादी दौरे के दौरान गांव नांगल कलां में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने किया ग्रामीणों को संबोधित
राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने अपने धन्यवादी दौरे के तहत गुरूवार को हलके के गांव नांगल कलां में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबंधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार लोगों ने केन्द्र व हरियाणा की डबल इंजन की सरकार की नीतियों और योजनाओं पर मोहर लगाते हुए तीसरी बार हरियाणा में भाजपा का प्रचम लहराने का ऐतिहासिक कार्य किया है, सरकार भी लोगों के इस मोहर को संकल्प बनाकर उनके कल्याण के लिए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल में हरियाणा में और अधिक तेजी से विकास कार्य करवाएं जाएंगे ताकि हरियाणा विकास के मामले में देश में अग्रणी राज्य बना रहे।
इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि राई हलके के लोगों की सुविधा के लिए करवाए जा रहे विकास कार्यों को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ आज बैठक ली है और उन्हें निर्देश दिए गए है कि सभी विकास कार्यों को क्वालिटी व पारदर्शिता के साथ तेजी से पूरा करवाएं ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि हलके में पेयजल, गन्दे पानी की निकासी, बिजली जैसे मूलभूति सुविधाओं से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा।
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हलके का कोई भी व्यक्ति आपके पास अपनी समस्या या मांग लेकर आए तो उसपर तुरंत कार्यवाही करें। अगर किसी चीज को लेकर उनकी मदद की जरूरत है तो उनसे बात करें ताकि लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि वे समय भी हर महीने अधिकारियों की बैठक लेंगी कि हलके में विकास कार्यों की कोई कमी न रहे।
उन्होंने कहा कि हलका की जनता ने मुझे जिस विश्वास के साथ भारी बहुमत से अपना विधायक चुना है, उस विश्वास पर मैं खरा उतरूंगी और लोगों की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूंगी। हलका की जनता ने मुझे विधायक बनाकर उनकी सेवा करने का मौका दिया है। लोगों ने मुझ पर अपना विश्वास जताया और मुझे विधानसभा में भेजा, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगी। उन्होंने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहेगा की हलके के हर व्यक्ति की आवाज विधानसभा में उठाई जाए ताकि लोगों की हर समस्या का निदान हो सके।