पानीपत: धोखाधड़ी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम को बंधक बनाकर की मारपीट

  1. Home
  2. HARYANA

पानीपत: धोखाधड़ी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम को बंधक बनाकर की मारपीट

पानीपत: धोखाधड़ी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम को बंधक बनाकर की मारपीट 

K9 MEDIA


हरियाणा के पानीपत में गांव डाहर पुलिस पर हमला करने का चौकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस गांव में एक केस में नामजद व्यक्ति को पकड़ने के लिए गई थी। पुलिस को व्यक्ति की बहनों ने रोका और अपने घर में बंद कर दिया। पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज व हाथापाई की गई। ASI धर्मवीर सिंह को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।इसराना थाने के एएसआई धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम डाहर गांव निवासी रामचन्द्र को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पहुंची थी।  वहां उन पर आरोपी की बहन नौरंगी, मीना उर्फ सतवंती और भांजे कर्ण निवासी बैंयापुर खुर्द जिला सोनीपत ने पुलिस को रामचंद्र को गिरफ्तार करने से रोक दिया और पुलिस टीम के साथ गाली गलौज और मारपीट की।आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने दिया। पुलिस ने नौरंगी, मीना उर्फ सतवंती, भांजा कर्ण के खिलाफ पुलिस के कार्य में बाधा डालने के आरोप मई मुकदमा दर्ज़ किया है| रामचंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 व 420 के तहत केस दर्ज है। पुलिस ने अब धर्मवीर सिंह के बयान पर सेक्शन 190,191 (2),115(1), 351(2), 221, 132,127 (2) के तहत मामला दर्ज किया है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National