सोनीपत : जैनसंस ज्वेलर्स का नौकर 24 लाख का सोना लेकर हुआ फरार, मामला दर्ज

  1. Home
  2. HARYANA

सोनीपत : जैनसंस ज्वेलर्स का नौकर 24 लाख का सोना लेकर हुआ फरार, मामला दर्ज

sonipat


हरियाणा के सोनीपत में जैनसंस ज्वेलर्स के शोरूम से नौकर 24 लाख रुपए का सोना लेकर गायब हो गया। दुकान के मालिक ने दिल्ली से आभूषण लाने के लिए उसे सोना दिया था। थाना सिविल पुलिस ने वारदात को लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल नौकर का कोई सुराग नहीं लगा है।
सोनीपत में कच्चे क्वार्टर मार्केट के पास सोने चांदी के आभूषण की फेमस दुकान जैनसंस ज्वेलर्स का शोरूम है। उसके मालिक बसंत जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके शोरूम पर पंजाब के फाजिल्का के गांधी मोहल्ले का रहने वाला कमल कई साल से काम कर रहा था। उसने 28 सितंबर को उसने करोल बाग से ज्वेलरी लाने के लिए कमल को 399.780 ग्राम सोना दिया था। उसे कहा गया था कि वह अगले दिन दिल्ली के करोग बाग में सोना दे दे ओर वहां से जेवर ले आए।
बसंत जैन ने बताया कि दुकान पर काम करने वाला कमल उसका सारा सोना लेकर गायब हो गया। वह शाम को नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। हमने उसकी हर जगह खोज की, रिश्तेदारों से पूछा, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। अब हमारी इन्तजार करने व खोज करने की हिम्मत जवाब दे गई। इसके बाद पुलिस को मामले में शिकायत दी गई। गायब हुए सोने की कीमत करीब 24 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि उन्होंने काम पर रखने से पहले कमल की पुलिस वैरिफिकेशन कराई थी।
थाना सिविल लाइन के SHO सतबीर सिंह ने बताया कि बसंत जैन ने दुकान के कर्मचारी के सोना लेकर गायब होने की शिकायत दी है। पुलिस ने धारा 316(4) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी के मोबाइल नंबर की जांच कर रही है। ताकि उसकी लोकेशन व उसके संपर्क में रहने वालों के बारे में पता लगाया जा सके। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National