जल ही जीवन है का नारा हुआ फेल।
k9media
भिवानी के नेकी राम पार्क के पास पिछले दो महीने से सड़क पर लगातार पानी निकल रहा है जिसको स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार प्रशासन को अवगत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है एक तरफ तो सरकार जल है तो कल है का नारा देती है और दूसरी तरफ स्वयं प्रशासनिक अधिकारी ही पानी की बर्बादी को नहीं रोकते। इस बारे में जानकारी देते हुए रहेडी चालक सुनील ने बताया कि पिछले 2 महीने से सड़क पर पानी निकल रहा है जिसको लेकर कई बार अधिकारियों को भी अवगत करवा चुके हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है उन्होंने कहा इस तरह पानी निकलने से पानी की तो बर्बादी है साथ में लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि इस तरह से सड़क पर पानी की बर्बादी अन्य जगहों पर भी हो रही है जिसका अधिकारियों के द्वारा कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया महज 100 मीटर की दूरी पर सामान्य अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भी है जहां से रोजाना 20 से 30 एम्बुलेंस अति जाती हैं और आए दिन गड्ढे में लोग गिर जाते हैं और हादसे का शिकार होते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना स्कूटी और बाइक चालक इस गड्ढे में गिर जाते हैं और काफी लोगों को चोट भी आती हैं लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है।