डीएपी खाद को लेकर दी गई 3850 करोड़ रूपये की अतिरिक्त सब्सिडी के फैसले का प्रदेशाध्यक्ष ने किया स्वागत

  1. Home
  2. HARYANA

डीएपी खाद को लेकर दी गई 3850 करोड़ रूपये की अतिरिक्त सब्सिडी के फैसले का प्रदेशाध्यक्ष ने किया स्वागत

sonipat


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। प्रदेशाध्यक्ष ने अपनी शुभकामनाओं में कहा कि नववर्ष-2025 सभी के लिए आशा, खुशी व सफलता से भरा हो व सकारात्मक सोच व ऊंचे लक्ष्य के साथ आगे बढ़े। उन्होंने सुख, समृद्धि, शांति, उल्लास और सभी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्पना को, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नए वर्ष में और गति मिलेगी। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रगति के लिए अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, जिनसे प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरंतर बेहतर हो रहा है। उन्होंने नए वर्ष में प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और मंगल कामना करते हुए सभी से आपसी भाईचारा और सामाजिक एकता को मजबूत करने की अपील की है।
नव वर्ष के मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में डीएपी के लिए दी गई 3850 करोड़ रूपये की अतिरिक्त सब्सिडी के फैसले का प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने स्वागत करते हुए कहा कि इस फैसले से अब किसानों को 50 किलोग्राम का डीएपी को एक बैग 1350 में ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि विदेशी मार्केट में खाद की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर केन्द्र सरकार ने यह फैसला लिया है ताकि किसानों को खाद पिछले दामों पर ही मिल सके। उसमें कोई बढ़ोतरी न हो। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National