पानीपत : स्कूटी सवार शिक्षिका को स्कूल बस ने मारी टक्कर; हुई मौत

  1. Home
  2. HARYANA

पानीपत : स्कूटी सवार शिक्षिका को स्कूल बस ने मारी टक्कर; हुई मौत

panipat


पानीपत के सिवाह व नारायणा गांव के बीच एक स्कूल बस ने एक्टिवा सवार शिक्षिका को टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई। आरोपी स्कूल बस चालक फरार हो गया। अध्यापिका शुक्रवार सुबह ड्यूटी जा रही थी। हादसा अध्यापिका के देवर के सामने हुआ। उसने बस का नंबर नोट कर पुलिस को दे दिया है। सेक्टर 29 थाना पुलिस ने देवर के बयानों पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी बस चालक पर केस दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है। 
कुटानी गांव निवासी प्रवीण कुमार ने बताया कि वह सिंचाई विभाग में कार्यरत है। उसके भाई अनिल की गांव में ही करियाना की दुकान है। उसकी भाभी मोनिका (31) पेशे से अध्यापिका थी। उनकी आठ माह पहले हरियाणा रोजगार कौशल निगम के माध्यम से गणित अध्यापिका के तौर पर नौकरी लगी थी। फिलहाल उनकी ड्यूटी नारायणा गांव के सरकारी स्कूल में थी। वह सुबह पौने आठ बजे घर से ड्यूटी के लिए निकली थी। वह भी उसके पीछे अपने निजी काम से नारायणा गांव जा रहा था।
रास्ते में रोहतक बाइपास के पास नारायणा व सिवाह गांव के बीच उनकी एक्टिवा को एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी। मोनिका सिर के बल सड़क पर गिर गई। उनको गंभीर चोट आई। उसने उनको उठाया और बस का नंबर नोट किया। वह राहगीरों की मदद से मोनिका को सिवाह गांव के पास स्थित निजी अस्पताल में लेकर गया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मोनिका सात व तीन साल की दो बेटियों की मां थी। 
सेक्टर 29 पुलिस थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौँप दिया है। बस चालक को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वह फिलहाल फरार है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National