फरीदाबाद : बल्लभगढ़ के सरकारी स्कूलों में देर शाम छुट्टी होने से परेशान हुए परिजनो ने की मांग
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में अधिकतर सरकारी स्कूलों में बच्चों की शाम 6 बजकर 15 मिनट पर छुट्टी होती है, जिसके कारण छात्रों को घर लौटते समय काफी अंधेरा हो जाता है. इससे अभिभावक बेहद चिंतित हैं, खासकर अब जब दिन जल्दी ढलने लगे हैं. स्कूल प्रशासन ने दो शिफ्टों में कक्षाएं संचालित कर रखी हैं, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए और दूसरी शिफ्ट दोपहर में 6वीं से 8वीं कक्षा के लिए है. दूसरी शिफ्ट में स्कूल शाम 6:15 पर बंद होता है, जो पेरेंट्स के लिए एक समस्या बन गया है.
सीमा ने बताया कि उनकी बेटी 6वीं कक्षा में पढ़ती है, और अपनी नौकरी के कारण वह रोज़ स्कूल नहीं आ पातीं. मेरे लिए हर दिन अपनी बेटी को लेने आना मुश्किल है क्योंकि मेरी छुट्टी लेट होती है. इस समय स्कूल से छुट्टी बहुत देर से होती है, जिससे बेटियों के लिए घर लौटना सुरक्षित नहीं रहता. मुझे लगता है कि छुट्टी का समय 4 बजे होना चाहिए ताकि हमारी बेटियों को अंधेरे में घर न आना पड़े.
बल्लभगढ़ के सरकारी स्कूलों के अभिभावकों की मांग है कि सर्दियों में अंधेरा जल्दी हो जाता है, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल का छुट्टी समय बदलकर 5 बजे या उससे पहले किया जाए. पेरेंट्स ने Local18 के माध्यम से सरकार से अपील की है कि वे इस विषय पर ध्यान दें और स्कूल प्रशासन को उचित निर्देश जारी करें ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.