करनाल : खेत में ट्यूबवेल बंद करने गए युवक की करंट लगने से हुई मौत

हरियाणा में करनाल के एक गांव में 21 वर्षीय युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। युवक खेत में ट्यूबवेल बंद करने के लिए गया था। इसी दौरान युवक को करंट लग गया। गंभीर अवस्था में परिजन युवक को लेकर अस्पताल में पहुंचे।
अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक की पहचान अनिल कुमार (21) के रूप में हुई है। अनिल के परिजन अजय ने बताया कि अनिल ने बुधवार को ही खेत में गाजर का बीज बोया था। उसके जमाव के लिए खेत में पानी देना था। वीरवार की सुबह अनिल खेत में ट्यूबवेल चलाने के लिए गया था। अनिल का एक पार्टनर भी था, अनिल ने अपने पार्टनर को फोन करके कहा था कि मेरे खेत में पानी भर चुका है अब तू भी अपने खेत में पानी भर ले।
इसके बाद अनिल ट्यूबवेल को बंद करने के लिए गया था। ट्यूबवेल बंद करते वक्त उसे बिजली का झटका लग गया। जब उसका पार्टनर वहां पर पहुंचा तो उसे अनिल बेसुध हालत में मिला। उसने परिजनों को सूचना दी और परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।