गोहाना : यात्रियों की संख्या के अनुसार बस पर्याप्त नहीं; 6 हजार यात्रियों के लिए महज 70 बसे
गोहाना में रोहतक रोड स्थित बस अड्डा में यात्रियों के संख्या अनुसार बसों की संख्या प्रर्याप्त नहीं है। बस अड्डा पर महज 70 बस हैं। इसमें 45 हरियाणा रोडवेज व 25 किलोमीटर योजना की बस शामिल हैं। गोहाना बस अड्डे से 25 से अधिक रूटों पर बसों का परिचालन किया जाता है। ऐसे में यात्रियों को बसों की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय व लंबे रूटों के यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है।
बस अड्डा में रोजाना विभिन्न रूटों पर छह हजार से अधिक यात्री आवागम करते हैं। यात्रियों के लिए रोडवेज के पास केवल 70 बस हैं। इनमें से भी करीब पांच बस हर समय वर्कशाप में खड़ी रहती हैं। महीने के अंतिम दिनों में किलोमीटर योजना की बसों की दूरी पूरी हो जाती है। ऐसे में यात्रियों की मुसीबत और बढ़ जाती है। गोहाना बस अड्डे से सोनीपत, जींद, जुलाना, महम, खरखौदा व खानपुर कलां रूट पर अधिक यात्रियों का आवागमन होता है। ऐसे में इन रूटों पर सहकारी समिति की बसों का परिचालन है। इन बसों में यात्रियों के बस पास मान्य नहीं है। रोडवेज प्रशासन से यात्रियों की मांग है कि बस अड्डा में नई बसों उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनकी परेशानी दूर हो सके।
यात्रियों की सुविधा के लिए सभी रूटों पर बसों का नियमित परिचालन किया जा रहा है। नई बसों के लिए मुख्यालय में मांग भेजी गई है। नई बसें आने के बाद यात्रियों की सुविधाएं बढ़ेगी। मौजूदा समय में यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों के फेरे बढ़ा दिए जाते हैं।
बस अड्डा में रोजाना विभिन्न रूटों पर छह हजार से अधिक यात्री आवागम करते हैं। यात्रियों के लिए रोडवेज के पास केवल 70 बस हैं। इनमें से भी करीब पांच बस हर समय वर्कशाप में खड़ी रहती हैं। महीने के अंतिम दिनों में किलोमीटर योजना की बसों की दूरी पूरी हो जाती है। ऐसे में यात्रियों की मुसीबत और बढ़ जाती है। गोहाना बस अड्डे से सोनीपत, जींद, जुलाना, महम, खरखौदा व खानपुर कलां रूट पर अधिक यात्रियों का आवागमन होता है। ऐसे में इन रूटों पर सहकारी समिति की बसों का परिचालन है। इन बसों में यात्रियों के बस पास मान्य नहीं है। रोडवेज प्रशासन से यात्रियों की मांग है कि बस अड्डा में नई बसों उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनकी परेशानी दूर हो सके।
यात्रियों की सुविधा के लिए सभी रूटों पर बसों का नियमित परिचालन किया जा रहा है। नई बसों के लिए मुख्यालय में मांग भेजी गई है। नई बसें आने के बाद यात्रियों की सुविधाएं बढ़ेगी। मौजूदा समय में यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों के फेरे बढ़ा दिए जाते हैं।