करनाल : EVM में मेरे सामने हुई थी गड़बड़ी लेकिन मैं रोक नहीं पाया- इंद्री कांग्रेस नेता

  1. Home
  2. HARYANA

करनाल : EVM में मेरे सामने हुई थी गड़बड़ी लेकिन मैं रोक नहीं पाया- इंद्री कांग्रेस नेता

haryana


हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा हुआ ऐसे में नेताओं के बयान लगातार सामने आ रहे है। इंद्री से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हारे राकेश कंबोज ने ईवीएम को दोषी ठहरा दिया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि काउंटिंग हॉल में गड़बड़ मेरे सामने होती रही।
लेकिन मैं उसे रोक नहीं पाया। वहां पर किसी को शिकायत भी नहीं कर सकते थे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई भी गुटबाजी नहीं हुई, सभी ने साथ दिया है।
कंबोज ने कहा कि काउंटिंग हाल में एक व्यक्ति ने माइक हाथ में लेकर काउंटिंग करने वालों से पूछा कि आप चाय के साथ समोसे खाएंगे या फिर ब्रेड पकौड़ा, तभी कुछ लोगों ने हाथ खड़े किए और कहा कि ब्रेड़ पकौड़ा और चाय लेंगे। जिसके बाद मैने माइक हाथ में लिया और कहा कि अभी तो 9 बजे इन्होंने ब्रेकफास्ट किया है और अब चाय-पकौड़े की पेशकश हो रही है।
ये लोग यहां काउंटिंग के लिए आए हैं, कोई बरात में नहीं आए है। ऐसे में जानबूझकर काउंटिंग लेट की जा रही है और काउंटिंग लेट होने का मतलब है रिजल्ट को उल्टा करना। तभी एसडीएम ने आदेश जारी कर दिए कि इसको अरेस्ट कर लो, मैंने कहा कि चलो मुझे अरेस्ट कर लो, लेकिन मेरे खिलाफ एफआईआर तो दर्ज करो।
कंबोज ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम को कंट्रोल किया गया है। आज टेक्नोलोजी इतनी एडवांस है कि हम कहीं से भी बैठे बैठे घर के मीटर को बंद कर सकते हैं। चंद्रयान को भी तो धरती से ही कंट्रोल किया जा रहा है।
ये तो ईवीएम है। जिन गांवों में मुझे सबसे ज्यादा वोट आनी थी, मुझे वहां पर बराबर दिखा दिया। जहां बीजेपी को कम वोट आनी थी, वहां बीजेपी को बराबर दिखा दिया गया। मशीनों के साथ छेड़छाड़ की गई है, सेटिंग की गई है।
कंबोज ने कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर कहा कि मुझे सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सपोर्ट किया है और मै इस बात को नहीं मानता कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी थी। हरियाणा के अंदर भी कोई गुटबाजी नहीं। शमशेर सिंह गोगी के बयान पर कंबोज ने कहा कि सबके अपने अपने व्यक्तिगत मत होते हैं, पिछली बार वे जीत गए थे तो सब सही था, अबकी बार हार गए तो कुछ और बात करने लगे। हारने के बाद दूसरे व्यक्ति पर आरोप लगाना सही नहीं है, यह बात कोई मायने नहीं रखती।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National