हरियाणा के इन जिलों में दो दिन तक नहीं होगी पानी की सप्लाई

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा के इन जिलों में दो दिन तक नहीं होगी पानी की सप्लाई

haryana


हरियाणा के फरीदाबाद में रहने वाले लोगों को आने वाले दिनों में पानी की किल्ल्त का सामना करना पड़ सकता है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) की तरफ से बाई पास रोड पर 600 MM की पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिसकी वजह से फरीदाबाद के लोगों को पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। फरीदाबाद के कुछ इलाकों में पाइप लाइन बिछाने के काम की वजह से 2 दिन पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी।


FMDA के अधिकारियों ने बताया कि 600 MM डायमीटर की पाइपलाइन पहले भी बिछाई गई थी। उस दौरान पाइपलाइन को मुख्य लाइन से जोड़ा नहीं गया था। जिसे अब जोड़ा जाएगा। जिसकी वजह से पानी की सप्लाई को बंद कर दिया गया है। फरीदाबाद के सेक्टर 9 से 11,सरन तालाब बूस्टर, डबुआ बूस्टर, परशुराम बूस्टर, जनता कॉलोनी बूस्टर, पर्वतीय बूस्टर, पुराना फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र, एयरफोर्स स्टेशन, एनआईटी बूस्टर जैसे इलाके लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। इन इलाकों में दो दिन तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।


प्रशासन के अनुसार जिन इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी, वहां पर ट्यूबवेल के जरिये पानी की सप्लाई की जाएगी। ताकि लोगों ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह पानी को स्टोर करके रख लें। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का कहना है कि फरीदाबाद में पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। FMDA की तरफ से  फरीदाबाद के सुंदरीकरण का काम भी किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि इन इलाकों में अक्सर पानी की समस्या रहती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National