हरियाणा : BJP के ये दो दिग्गज नेता तय करेंगे - कौन बनेगा हरियाणा का CM

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा : BJP के ये दो दिग्गज नेता तय करेंगे - कौन बनेगा हरियाणा का CM

haryana


हरियाणा के नए CM के चुनाव के लिए BJP ने अमित शाह को ऑब्जर्वर लगा दिया है। उनके साथ मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव भी रहेंगे। भाजपा हाईकमान ने 2022 के बाद अमित शाह को पहली बार किसी राज्य में विधायक दल का नेता चुनने के लिए ऑब्जर्वर बनाया है। मार्च-2022 में शाह ऑब्जर्वर बनकर यूपी गए थे।
हरियाणा के नए CM का शपथग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को पंचकूला में होगा। उससे पहले 16 अक्टूबर को चंडीगढ़ में विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई है जिसमें दोनों ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे।
 भाजपा ने हरियाणा चुनाव में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी को CM चेहरा बनाया था लेकिन अब विधायक दल की मीटिंग से पहले अमित शाह को ऑब्जर्वर लगाए जाने से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

bjp
हरियाणा चुनाव में अमित शाह के सीधे दखल का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले शाह ने ही पंचकूला के एक प्रोग्राम में नायब सैनी को सीएम चेहरा घोषित किया था। टिकट बंटवारे के दौरान भी शाह आखिरी वक्त तक एक्टिव रहे।
यहां तक कि अहीरवाल बेल्ट में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के कट्‌टर विरोधी राव नरबीर सिंह तो सीधे अमित शाह से मिलकर टिकट ले आए थे। राव नरबीर बादशाहपुर सीट से विधायक बन चुके हैं और उनके मंत्री बनने के भी चांसेज हैं।
 चुनाव से पहले जब टिकटों का बंटवारा लगभग हो चुका था और केंद्रीय चुनाव समिति में 67 नाम फाइनल हो गए थे, तब शाह ही थे जिन्होंने हरियाणा के नेताओं को दोबारा सर्वे करने के लिए कहा था। उसके बाद नए सिरे से ग्राउंड से फीडबैक कराया गया और उसके बाद टिकटों का ऐलान हुआ।
इसका असर रिजल्ट में भी दिखा जहां कांग्रेस की लहर से जुड़े तमाम दावों को झुठलाते हुए BJP ने 90 सीटों वाली विधानसभा में अपने बूते 48 सीटें जीत लीं। पार्टी को बहुमत के लिए जरूरी 46 सीटों से दो सीटें ज्यादा मिलीं। BJP 2014 की मोदी वेव में भी हरियाणा में 47 सीटें ही जीत पाई थी। इस बार वह उस आंकड़े से भी एक सीट ज्यादा जीतने में कामयाब रही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National