सोनीपत में बनेगा ये नया बाईपास, लोगों को मिलेगा ये बड़ा फायदा

  1. Home
  2. HARYANA

सोनीपत में बनेगा ये नया बाईपास, लोगों को मिलेगा ये बड़ा फायदा

सोनीपत में बनेगा ये नया बाईपास, लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति


 सोनीपत में  रोहतक रोड से ककरोई रोड को जोड़ने के लिए मिनी बाईपास के निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है। इस 2.5 KM लंबे मिनी बाईपास को 6 माह में पूरा किया जाएगा। बाईपास के निर्माण के लिए रोहतक की भागीरथी इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंसी को टेंडर आवंटित कर दिया गया है।


बड़ी जानकारी तो यह है कि शनिवार को लहराड़ा के पास मेयर राजीव जैन, विधायक निखिल मदान और पवन खरखौदा ने नारियल तोड़कर इस मिनी बाइपास का निर्माण शुरू कराया। साथ ही उन्होंने आर्य नगर में 1.40 करोड़ रुपये से गलियों का पुनर्निर्माण, राठधना में 78 लाख रुपये से पार्क का शिलान्यास और गांव जगदीशपुर में 96 लाख रुपये से बने पार्क का भी उद्घाटन किया


बता दें कि रोहतक रोड से ककरोई रोड तक 33 फुट चौड़े मिनी बाईपास का निर्माण किया जाना तय हुआ था। अगस्त 2024 में हुई वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक में मिनी बाईपास के निर्माण के लिए 4.01 करोड़ रुपये का बजट भी मंजूर किया था।


जानकारी के अनुसार इस मिनी बाईपास का निर्माण कालूपुर चुंगी के पास निहाल पब्लिक स्कूल (लहराड़ा) के पास से किया जाएगा। इसके लिए 33 फुट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। वहीं, कालूपुर चुंगी से बैंयापुर खुर्द को वाया मोहन नगर के नजदीक रेलवे अंडरपास के तहत जोड़ा जाएगा। विधायक निखिल मदान ने बताया कि लगभग 2.5 किमी लंबे मिनी बाई पास को बिटुमिन (तारकोल) से बनाया जाएगा और दोनों तरफ के 7 फुट रास्ते पर इंटरलॉक टाइल्स से पक्का किया जाएगा।

मिनी बाईपास के बनने से शहरवासियों को सुविधा मिलेगी और सूरी पेट्रोल पंप वाली मुख्य गली पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। इसके साथ ही सूरी पेट्रोल पंप वाली गली में भी निर्माण कार्य और सीवरेज लाइन बिछाने संबंधी कार्य को शुरू किया जा सकेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National