गोहाना : कैंप कार्यालय के परिसर से केबल के तीन बंडल चोरी, मामला दर्ज
जींद-गोहाना हाईवे का निर्माण कर रही मेसर्स ब्रिजगोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के गांव गामड़ी स्थित कैंप कार्यालय के परिसर से केबल के तीन बंडल चोरी कर लिए गए। सदर थाना में मामला दर्ज किया गया। कंपनी के अधिकारी संजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि भारत सरकार की भारत माला परियोजना के तहत जींद-गोहाना हाईवे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। गांव गामड़ी में कंपनी का अस्थाई कार्यालय है। यहां से केबल चोरी कर ली गई।