जींद : ट्रैक्टर ने बाइक सवार किसान को मारी टक्कर; हुई मौत
हरियाणा में जींद के गांव धर्मगढ़ बोहली के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने बाइक सवार किसान को टक्कर मारी। इस हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मृत्तक किसान की पहचान मालक सिंह निवासी मलिकपुर के रूप में हुई है। घटना होते की काफी लोग मौके पर जमा हो गए। किसान मालक सिंह को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे ब्यान पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए ब्यान में गांव मलिकपुर निवासी जीवन सिंह ने कहा कि 14 नवंबर की सायं करीब 6 बजे उसके पास उसके चाचा मेजर सिंह का फोन आया कि उसके पिता मालक सिंह का धर्मगढ़-मलिकपुर रोड़ पर नहर पुल के पास एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचा तो पाया कि उसका पिता रोड़ की साईड में मोटरसाइकिल सहित लहुलुहान अवस्था में पड़ा था। उसके पिता को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल के आसपास तसल्ली करने पर उसे मालुम हुआ कि उसके पिता का एक्सीडेंट महेंद्रा अर्जुन टै्रक्टर-ट्रॉली के साथ हुआ है। यह ट्रैक्टर-ट्रॉली गांव धर्मगढ़ निवासी अमनदीप का था। चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार, गफलत व लापरवाही से चलाकर उसके पिता मालक सिंह के मोटरसाईकिल में सीधी टक्कर मारकर एक्सीडेंट किया और घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित मौके से फरार हो गया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 व 106 के तहत मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि मृत्तक मालक सिंह छोटा किसान था और उसके ऊपर ही सारे परिवार का दारोमदार था। उसकी मौत के बाद परिवार काफी सदमें है। गांव के किसानों ने सरकार व प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
पुलिस को दिए ब्यान में गांव मलिकपुर निवासी जीवन सिंह ने कहा कि 14 नवंबर की सायं करीब 6 बजे उसके पास उसके चाचा मेजर सिंह का फोन आया कि उसके पिता मालक सिंह का धर्मगढ़-मलिकपुर रोड़ पर नहर पुल के पास एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचा तो पाया कि उसका पिता रोड़ की साईड में मोटरसाइकिल सहित लहुलुहान अवस्था में पड़ा था। उसके पिता को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल के आसपास तसल्ली करने पर उसे मालुम हुआ कि उसके पिता का एक्सीडेंट महेंद्रा अर्जुन टै्रक्टर-ट्रॉली के साथ हुआ है। यह ट्रैक्टर-ट्रॉली गांव धर्मगढ़ निवासी अमनदीप का था। चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार, गफलत व लापरवाही से चलाकर उसके पिता मालक सिंह के मोटरसाईकिल में सीधी टक्कर मारकर एक्सीडेंट किया और घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित मौके से फरार हो गया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 व 106 के तहत मामला दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि मृत्तक मालक सिंह छोटा किसान था और उसके ऊपर ही सारे परिवार का दारोमदार था। उसकी मौत के बाद परिवार काफी सदमें है। गांव के किसानों ने सरकार व प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।