गोहाना : गांव चिड़ाना में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर; भाई-बहन घायल
रोहतक-पानीपत हाइवे स्थित गांव चिड़ाना के निकट ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार भाई व बहन घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को गांव खानपुर कलां के महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में पहुंचाया। चाचा की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया। गांव ढुराना के नरेश ने पुलिस को बताया कि उनके भाई का लडक़ा लव अपनी बहन को लेकर गांव से चिड़ाना की तरफ जा रहा था। गांव चिड़ाना के निकट सामने से रोड के बीचोंबीच ट्रैक्टर आ रहा था। टै्रक्टर और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग गया। राहगीरों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया।