हिसार : स्कूल के छात्र छत पर कर रहे सफर; बस परिचालक वसूल रहे किराया

  1. Home
  2. HARYANA

हिसार : स्कूल के छात्र छत पर कर रहे सफर; बस परिचालक वसूल रहे किराया

hisar


परिवहन विभाग के नियमों के बावजूद हिसार जिले के भिवानी रोहिल्ला स्थित आरोही स्कूल के छात्र निजी बसों की छत पर सफर करने को मजबूर हैं। छात्रों को बसों की छत पर बैठाकर सफर कराने से उनकी जान को बड़ा खतरा बना हुआ है। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने और गिरने की आशंका के बावजूद ये बसें खुलेआम बच्चो की जान 
छात्रों का कहना है कि निजी बसों में बैठने की पर्याप्त जगह न होने के कारण वे छत पर सफर करने को विवश हैं। ऐसे में सफर के दौरान ब्रेक लगने या सड़क किनारे लगे बिजली के तारों की चपेट में आने का खतरा हमेशा बना रहता है। यह स्थिति परिवहन विभाग और बस संचालकों की लापरवाही को दर्शाती है।
जहां सरकार स्कूली और कॉलेज विद्यार्थियों को फ्री शिक्षा और आवागमन की सुविधा देने का दावा करती है, वहीं इन बसों में छात्रों से किराया वसूला जा रहा है। छात्रों ने बताया कि परिचालक उनसे 5-5 रुपये किराए के रूप में वसूलते हैं।
हिसार रोडवेज के जीएम डॉ. मंगल सेन ने बताया कि छात्रों के छत पर सफर करने और किराया वसूली की शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि इस मामले में परिवहन विभाग और आरटीए द्वारा जांच कर निजी बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National