पानीपत में 2 माह की गर्भवती की पति ने की पीट-पीटकर हत्या, जानिए बड़ा खुलासा

  1. Home
  2. HARYANA

पानीपत में 2 माह की गर्भवती की पति ने की पीट-पीटकर हत्या, जानिए बड़ा खुलासा

breaking news


हरियाणा के पानीपत में एक नवविवाहिता को डंडों से पीट-पीटकर हत्या मार डाला। इस महिला ने 5 महीने पहले ही बॉयफ्रेंड के साथ लव-मैरिज की थी जो 2 महीने की गर्भवती भी थी। 

महिला के परिजनों का आरोप है कि मृतका का पति उसे रोजाना पीटता था। उसे लगता था कि लड़की का ससुराल में ही पड़ोसी के साथ अवैध संबंध हैं। जबकि खुद आरोपी ने यह दूसरी शादी हुई थी। उसकी पहली पत्नी फांसी लगाकर मर गई थी।

पानीपत के सनौली खुर्द गांव की रहने वाली गुड़िया के पति राजू जो पानीपत के मतलौडा में जोशी गांव का रहने वाला उसके खिलाफ परिवार जनो की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।


परिवार ने बताया कि उनकी बेटी ने बताया था कि उसका पति राजू उस पर शक करता है। उसने यह भी बताया था कि राजू ने उसके साथ कई बार मारपीट भी की है। मृतका के पिता ने कहा कि उनके पास गुड़िया के पड़ोसी का फोन आया कि गुड़िया की हत्या कर दी गई है। यह सुनकर हम सभी गुड़िया के ससुराल पहुंचे। वहां देखा कि गुड़िया का शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा है। इसके बाद हमने पुलिस को मामले की सूचना दी।

गुड़िया के पिता का कहना है कि गुड़िया राजू से बहुत छोटी थी। वह केवल 29 साल थी, जबकि राजू 40 साल का है। गुड़िया ने कुछ समय पहले बताया था कि वह प्रेग्नेंट है। इस समय वह करीब 2 महीने की गर्भवती थी।

वहीं, राजू की यह दूसरी शादी थी। उसकी पहली पत्नी ने शादी के 9 माह के भीतर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में राजू सजा भी भुगत चुका है। ये बातें पहले नहीं पता थीं, नहीं तो गुड़िया की शादी उससे नहीं होने देते।

इस मामले में पड़ोसियों ने बताया है कि दोपहर के समय गुड़िया के घर से चीखने की आवाजें आ रही थीं। जब मौके पर जाकर देखा तो राजू उसे डंडे से पीट रहा था। गुड़िया जोर-जोर से चिल्ला रही थी, लेकिन राजू लगातार उसे डंडे से पीटता रहा।

कुछ देर बाद घर से आवाज आना बंद हो गई। जब लोग उसके घर में पहुंचे तो देखा कि गुड़िया बिस्तर पर पड़ी है। उसके पास जाकर देखा तो वह सांस नहीं ले रही थी। तब हमने इसके मायके वालों को सूचना दी और राजू को पकड़ लिया। जब पुलिस आई तो राजू को उसके हवाले कर दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National