UGC Fake Universities: देश में चल रही है कई फर्जी यूनिवर्सिटीज, गलती से भी इनमें ना लें दाखिला, देखिए लिस्ट

  1. Home
  2. HARYANA

UGC Fake Universities: देश में चल रही है कई फर्जी यूनिवर्सिटीज, गलती से भी इनमें ना लें दाखिला, देखिए लिस्ट

sdgvs


UGC Fake Universities: जनवरी से लेकर अप्रैल तक, भारत में विभिन्न राज्यों के बोर्ड परीक्षाओं का सीजन होता है। इसके बाद, जून-जुलाई में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा होती है और इसके बाद, विभिन्न कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है। यूनिवर्सिटीज के लिए दाखिले में हाल ही में हुए बदलाव के साथ, यूजीसी ने सीयूईटी (CUET) को अनिवार्य बनाया है, जिससे विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को एक सामान्य प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होता है।

पिछले साल, यूजीसी ने देशभर में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की थी ताकि विद्यार्थियों को इन संस्थानों से दूर रहने का सुरक्षित और मान्यता प्राप्त शिक्षा प्राप्त हो सके। इस लिस्ट में कई राज्यों की यूनिवर्सिटीज, कॉलेज और संस्थान शामिल थे, और यूजीसी ने राज्य सरकारों और शिक्षा विभागों से भी कार्रवाई करने की अपील की थी।

 

यूजीसी ने पिछले साल 20 फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की थी, और इसमें दिल्ली के अंदरग्रेजुएट संस्थानों की सबसे अधिक संख्या शामिल थी। इन यूनिवर्सिटीज के द्वारा दी जाने वाली डिग्रीज की मान्यता प्राप्त नहीं होती थी, जिससे छात्रों को आगामी शिक्षा और करियर के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

 

देश में फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे देखें-

दिल्ली में फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट ( Delhi Fake University list)

ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ पब्लिकक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस (ए. आई. पी.पी. एच.एस.) स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी,

कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज दिल्ली

यूनाइटेड नेशन यूनिवर्सिटी, दिल्ली

वॉकेशिल यूनिवर्सिटी, दिल्ली

एडीआर-सेंट्रीक ज्यूडिशियल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली

इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली

विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्पप्लॉयमेंट, इंडिया, रोजगार सेवासदन, संजय इनक्लेव 

अध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी), रोहिणी, दिल्ली 

यूपी की फेक यूनिवर्सिटी (Uttar Pradesh Fake University List)

गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर, उत्तर प्रदेश

नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (मुक्त विश्वविद्यालय), अचलताल, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश - 227 105


पश्चिम बंगाल की फेक यूनिवर्सिटीज  (West Bengal Fake University List)

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अलर्टनेंटिव मेडिसिन, कोलकाता

इंस्टीट्यूट ऑफ अलर्टनेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, ठाकुरपुरकुर, कोलकाता - 700063

आंध्र प्रदेश की फेक यूनिवर्सिटी  (Andhra Pradesh Fake University List)

क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, श्रीनगर, गुंटूर, आंध्र प्रदेश

बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश

कर्नाटक की फेक यूनिवर्सिटी  (Karnataka Fake University List)

बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकक, बेलगाम, कर्नाटक
 

केरल की फेक यूनिवर्सिटी  (Kerala Fake University List)

सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनट्टम, केरल

महाराष्ट्र की फेक यूनिवर्सिटी  (Maharashtra Fake University List)

राजा अरबी विश्वविद्यालय, नागपुर, महाराष्ट्र

पुदुचेरी की फेक यूनिवर्सिटी (Puducherry Fake University List)
श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, वज़ुथावूर रोड, पुडुचेरी-605009

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National