Toll Plaza Marpeet Video Viral: हरियाणा में टोल कर्मियों की गुंडागर्दी का VIDEO वायरल, व्यक्ति को डंडो से पीटा तो महिला को बाल पकड़ घसीटा

  1. Home
  2. HARYANA

Toll Plaza Marpeet Video Viral: हरियाणा में टोल कर्मियों की गुंडागर्दी का VIDEO वायरल, व्यक्ति को डंडो से पीटा तो महिला को बाल पकड़ घसीटा

news



Toll Plaza Marpeet Video Viral: हरियाणा के सोनीपत में नेशनल हाइवे पर बने टोल प्लाजा पर कर्मियों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

इसमें टोल प्लाजा पर तैनात कर्मी एक महिला व पुरुष को दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे हैं। 

उनके हाथों में डंडे हैं और वे महिला को तो बालों से पकड़ कर खींच रहे हैं। 

मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन पुलिस दोनों पक्षों में समझौते की बात कह कर इस वारदात से पल्ला झाड़ रही है। 

पुलिस अफसर कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं हैं।


वीडियो दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे -44 पर मुरथल से आगे बने भिगान टोल प्लाजा का है। 

घटना 3-4 दिन पुरानी बताई जा रही है। इसका खुलासा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद हुआ। 

वीडियो में साफ दिख रहा है कि विवाद के बाद टोल कर्मियों से बचने के लिए एक व्यक्ति भाग रहा है।

 उसके पीछे टोल कर्मियों की पूरी भीड़ लग जाती है। 

व्यक्ति के साथ मारपीट होती है तो महिला उसे छुड़ाने के लिए आती है तो टोल कर्मी उसे भी नहीं बख्शते और हमला कर देते हैं।

भिगान टोल पर कर्मियों के रूप में तैनात युवक वायरल वीडियो में गुंडों से कम नजर नहीं आ रहे हैं।

यहां एक टोलकर्मी ने महिला को बालों से पकड़ कर घसीटा। 

वहीं महिला को भी बुरी तरीके से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। 

टोलकर्मी हाथों में लाठी डंडे लहराते हुए कर रहे हैं मारपीट कर रहे हैं। 

वे वीडियो में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, सीसीटीवी के आगे मारपीट नहीं करनी है। सिर में लट्‌ठ नहीं मारना है।

करीब 8 से 10 मिनट तक टोल पर महिला और इसके साथ के लोगों से मारपीट का दौर चलता रहा। 

टोल कर्मी झुंड में डंडे व थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

वायरल वीडियो पर लोग भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर टोल कर्मियों को कानून हाथ में लेकर मारपीट कर हक किसने दिया।

बताया गया है कि भिगान टोल पर हंगामे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। 

हालांकि पुलिस द्वारा दोनों पक्षों में समझौता होने ओर किसी प्रकार की शिकायत न होने की बात कह किसी प्रकार की कार्रवाई से इनकार किया गया है। 

पुलिस अधिकारी वारदात की जानकारी की बात तो स्वीकार रहे हैं, लेकिन कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National