गोहाना : गांव बड़ौता के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से ग्रामीण की मौत
रोहतक-पानीपत हाईवे के बाईपास स्थित गांव बड़ौता के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से ग्रामीण की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। गांव बड़ौता के दयानंद ने बताया कि उसका भाई धर्मबीर (45) मानसिक रूप से परेशान रहता था। उसे सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव पानीपत रोड के पास पड़ा है, जिसकी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वह मौके पर गया तो शव उसके भाई धर्मबीर का मिला। पुलिस ने शव को अस्पताल भिजवाया। दयानंद की शिकायत पर अज्ञात वाहन के चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।