पानीपत में बारात पर गांव वालो ने किया हमला, पुलिस ने करवाएं फेरे

हरियाणा के पानीपत शहर में एक शादी समारोह में जबरदस्त लात मुक्के चले। यहां बारात में नाचते हुए कुछ लोगों में धक्का-मुक्की होने से विवाद इतना गहरा गया कि बारातियों की जमकर पिटाई कर दी गई। इतना ही नहीं बारात पर लोगों ने लाठी-डंडे, ईंटों से लेकर हर प्रकार से हमला किया। जिसके बाद लड़की पक्ष ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया, और अपने सामने ही शादी फेरे करवाए।
शिकायत मिलने के बात पानीपत किला थाना प्रभारी SI सुरेश कुमार का कहना है कि शिकायत मिलने पर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। दोनों पक्षों ने आपसी तौर पर पंचायती समझौता कर लिया है। हालांकि लड़की पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने केस दर्ज करने की बजाए ये कहा कि क्या इनको फांसी चढ़ा दूं।
जानकारी के अनुसार, दुल्हन की मां ममता ने बताया है कि उनकी बेटी की बारात नूरवाला से आई थी। जब बारात दरवाजे पर पहुंची, तब बाराती डांस करते हुए पैसे उड़ा रहे थे। उन पैसों को मोहल्ले के लड़के लूट रहे थे। इसी दौरान एक युवक को किसी बाराती का धक्का लग गया। इससे बारातियों से उनकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद मामला बढ़ गया और वहां हाथापाई शुरु हो गई।